सीएमए के छात्रों के लिये 31 जुलाई को नि:शुल्क सेमीनार का आयोजन

 सीएमए के छात्रों के लिये 31 जुलाई को नि:शुल्क सेमीनार का आयोजन

भिलाई। आज के दौर मे कॉमर्स के बढ़ते महत्व को देखते हुये डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये नि:शुल्क सेमीानार का आयोजन 31 जुलाई को होटल अमित पार्क, सुपेला, भिलाई मे किया गया है। आज जी.एस.टी. तथा कई नए कानूनों के कारण कॉमर्स के क्षेत्र में सी.एम.ए. किये हुये छात्रों की मांग अधिक बढऩे से छात्र कैरियर में बेहतर संभावनाएँ बनती हैं। कॉमर्स शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित भिलाई के डॉ. संतोश राय द्वारा छात्र-छात्राओं को कॉमर्स शिक्षा का महत्व बताया जायेगा। सी.एम.ए. पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के लिए भविश्य मे क्या-क्या संभावनाएं है, इसे लेकर विषेशज्ञों द्वारा मार्गदर्षित किया जायेगा साथ ही छात्रों के मन मे उठने वाले विभिन्न सवालों जैसे    सी.एम.ए. में किस प्रकार और कहां से रजिस्टे्रशन करा सकते है। सी.एम.ए. की पढ़ाई मे कितने लेवल होते हैं? क्या इसके लिये कोई कॉलेज की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है? जैसे कई सवालों के जवाब इस सेमीनार के माध्यम से छात्रों को मिल पायेगा। डॉ. मिट्ठू ने बताया कि सी.एम.ए. तथा 12 वीं के टॉपर बतायेंगे छात्र कैसे अपनी पढ़ाई को बेहतर तरीके से कर सकते है, समय का सदुपयोग किस प्रकार किया जा सकता है साथ ही सोशल मीडिया का कैसे उचित प्रयोग किया जाये। 
======