पति ही निकला पत्नी का हत्यारा
थाना रानीतराई पुलिस ने की कार्रवाई
भिलाई। आपसी विवाद में पत्नी की हत्या कर उसे फांसी में लटकाकर आत्महत्या का रूप देने वाले आरोपी पति को रानीतराई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना रानीतराई में सूचना प्राप्त हुआ कि 17 मई को राजकुमारी यदू पति घनश्याम यदु उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बोरेंदा थाना रानीतराई का फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना रानीतराई में मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मृतिका के शव का पीएम शासकीय अस्पताल पाटन में कराया गया। मर्ग जांच दौरान डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु मुंह एवं गला को दबाकर हत्या करना लेख किये है जिस पर थाना रानीतराई में धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रामीण अनंत साहू एवं पुलिस अनु. अधिकारी देवाश सिंह राठौर को अवगत कराया गया। हत्या की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही एवं आरोपी को तत्काल गिरफतार करने हेतु निर्देशित किया गया। संदेही मृतिका के पति धनश्याम यदु से पुछताछ किया गया जो अपना कथन बार-बार बदलता रहा, जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि अपनी पत्नी एवं बच्चे को लेकर अपने ससुराल मंदिर हसौद पूजा कार्यक्रम में गया था। जहां ससुराल वालों द्वारा मेरे साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट किया गया। उसी बात को लेकर अपनी पत्नी से आये दिन झगड़ा करते रहता था। घटना दिनांक को उसी बात को लेकर पति-पत्नी दोनों के बीच विवाद हो गया जिस कारण खाट में रखे कथरी से अपनी पत्नी के मुह को दबाकर तथा हाथ से गला को दबाने से बेहोश होने के बाद गमछा से गला को दबाकर हत्या कर दिया। उसके बाद अपने बचाव मे आत्महत्या बताने की नियत से अपनी पत्नी के गले में साड़ी को बाध कर फांसी पर लटका दिया। आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करना कबुल करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहा उप निरीक्षक नकुल प्रसाद ठाकुर, प्र.आर लोकेश लहरी, तुलेश धनकर, तालेंद्र चंद्राकर, धनंजय सिन्हा, लक्ष्मी नारायण, डेकेश बंछोर नेताम, तुकाराम निर्मलकर की भूमिका सराहनीय रही।