आज तो शनिवार है, छुट्टी है... सोमवार को होगा संधारण
दो दिनों में बह गए कई लीटर गैलन पानी, अभी और बहेगा
भिलाई । आकाशगंगा भिलाई में रितुराज गैस एजंसी के पीछे पाइप लाइन फटने के कारण विगत 27 मई से दिन रात लगातार पानी बह रहा है। यहां व्यवसाय करने वाले किसी व्यापारी ने अपनी जिम्मेदारी दिखाते हुए भी इसकी सूचना निगम को नहीं दी।
इस कारण दो दिनों में कई लीटर गैलन पानी बहकर बर्बाद हो गया। हमारे संवाददाता सुभांकर रॉय को इसकी सूचना मिलती ही 28 मई को उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी नगर निगम भिलाई के जल कार्य प्रभारी एवं वार्ड 16 के पार्षद केशव प्रसाद चौबे दी। इस पर नगर निगम के जल कार्य प्रभारी केशव प्रसाद चौबे ने कहा कि आज तो शनिवार है। सभी कर्मचारी छुट्टी में है। अब तो सोमवार को ही पाइप लाइन का संधारण हो पाएगा। इसका मतलब है कि सोमवार को निगम का दफ्तर खुलने व सभी कर्मचारियों के ड्यूटी में आने के बाद ही पाइप लाइन का संधारण किया जाएगा और दो दिन और कई लीर गैलन पानी यू ही बर्बाद हो जाएगा।