आदतन चोर चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ाया
भिलाई। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं संपत्ति की बरामदगी व धरपकड़ के दौरान आज से करीब 01 वर्ष पूर्व कोई स्कूटी ड्यूट सीजी 07 बी.जे. 2949 की चोरी कोमल यादव निवासी शीतला तालाब सुपेला के द्वारा की गई थी जिसे वह अपने घर में घुपा कर रखा था। जिसे आज दिनांक 29.08.2022 को उक्त खपाने के चक्कर में संजय नगर सुपेला में छुपा कर रखा था जिसकी सूचना सुपेला पुलिस को मिलने पर मौके पर घेराबंदी कर कोमल यादव को पकड लिये । कडाई से पूछताछ पर कोमल यादव द्वारा कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला से आज से करीब एक वर्ष पूर्व ड्यूट स्कूटी को रात को चोरी करना बताया। जिसे बरामद कर सुपेला पुलिस के द्वारा 80,000 रूपये कीमती वाहन को जप्त कर आरोपी कोमल यादव पिता अनुज यादव उम्र 23 साल निवासी शीतला तालाब सुपेला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी वर्ष 2021 में थाना भिलाई नगर से भी चोरी के मामले जेल जा चुका है ।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि रजनीकांत दीवान, प्र.आर. संतोश शर्मा, आरक्षक सुरेन्द्र पटेल, अजीत सिंह, श्यामजी मिश्रा, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।