महंगे शौक पूरा करने के लिए करता था बाइक चोरी
पुलिस गिरफ्त में शातिर चोर
2 मोटर साइकिल व 1 झटका मशीन बरामद
भिलाई। अपने महंगे शौक पूरा करने बाइक चुराने वाले शातिर चोर को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए लगातार सघन पेट्रोलिग करने के निर्देश पर नंदिनी थाना प्रभारी एसएन सिंह के नेतृत्व में होली त्योहार के मद्देनजर पेट्रोलिंग टीम गठित कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने रवाना किया गया। इस दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम पहरा का रहने वाला एक व्यक्ति प्रतिदिन गाड़ी बदल बदल कर चला रहा है तथा गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। सूचना पर ग्राम पाहरा जाकर तुलसी पाल पिता मनहरण पाल (19 वर्ष) निवासी ग्राम पाहरा थाना नंदिनी नगर से पूछताछ की गई। पूछताछ पर 5 माह पूर्व उरला रायपुर में काम करने के दौरान उरला शराब दुकान के पास से एक मोटर सायकल हीरो होडा पैशन प्रो तथा एवं स्कुटी सफेद रंग की बिना नंबर एवं एक झटका मशीन मय प्लेट को चोरी कर अपने घर में रखना स्वीकार किया। उक्त मोटर साइकिल एवं झटका मशीन जुमला कीमती 76500 रुपए को घर से निकालकर बरामद कराया गया। आरोपी तुलसी के खिलाफ धारा 41(1-4) जाफौ /379 भादवि में गिरफ्तार कर उक्त मशरूका के पता तलाश में लिया गया है। इस कार्रवाई में प्र.आर. रोहित भुआर्य, आरक्षक कमल परगनिहा, आरक्षक ऋषि बंछोर, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।