स्कूलों के आसपास पान गुटखा दुकानों पर होगी कार्रवाई
रिसाली क्षेत्र में एक और आत्मानंद स्कूल की मांग
रिसाली । नवगठित रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में एक और आत्मानंद स्कूल खोलने की मांग जल्द ही शासन से की जाएगी। उक्त निर्णय शनिवार को शिक्षा, खेलकूद व युवा कल्याण विभाग के सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर परिषद के सद्स्य व विभाग प्रमुख सनीर साहू ने की।
बैठक में सलाहकार समिति के पार्षद सद्स्यों का कहना था कि आत्मानंद स्कूल का लाभ केवल शहरी क्षेत्र के नागरिकों को मिल रहा है। अंतिम छोर व दुरस्थ वार्ड के लिए एक अतिरिक्त आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल होना आवश्यक है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र शासन को भेजा जाए। साथ ही निर्णय लिया गया कि रिसाली नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में संचालित प्राइवेट व सरकारी स्कूल के आस पास संचालित ऐसे दुकान को चिन्हित किया जाए जो पान-मसाला या तम्बाकू युक्त पदार्थ बेचते है। चिन्हित दुकानों के खिलाफ निगम अब दंडात्मक कार्यवाही करेगा। बैठक में निगम सभापति केशव बंछोर के अलावा सलाहकार समिति के पार्षद सद्स्य टीकम साहू, डोमन लाल बारले, डॉ. सीमा साहू, सरिता देवांगन, रोहित कुमार, धर्मेन्द्र भगत व खिलेन्द्र चंद्राकर मौजूद थे।
होनहार विद्यार्थी को निगम करेगा पुरस्कृत
एमआईसी सद्स्य सनीर साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी शैक्षणिक सत्र में निगम द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह किया जाएगा। जिसमें सरकारी स्कूल में पढऩे वाले होनहार विद्यार्थी का सम्मान किया जाएगा। साथ ही ऐसे शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा जो बच्चों को हटकर शिक्षा प्रदान कर रहे है।