स्मृतिनगर गृह निर्माण सोसायटी भिलाई का कारनामा, धनतेरस के शुभ अवसर पर लक्ष्मी माता की मूर्ति सहित पूजा सामग्रियों को फेंका कचरा उठाने वाली ट्राली में

फुटकर व्यापारियों ने मूर्तियां फेंककर धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने का लगाया आरोप

स्मृतिनगर गृह निर्माण सोसायटी भिलाई का कारनामा, धनतेरस के शुभ अवसर पर लक्ष्मी माता की मूर्ति सहित पूजा सामग्रियों को फेंका कचरा उठाने वाली ट्राली में
कचरा ट्राली में फेंके गए पूजा सामग्री जिससे खंडित हुई माँ लक्ष्मी की मूर्तियां

दुकानों को हटाने पहुंचे मजदूर

स्टाल लगाने वाले पीडि़त परिवार

स्मृतिनगर गृह निर्माण सोसायटी के मैनेजर को फटकार लगाते थाना प्रभारी

भिलाई। स्मृति नगर से शनिवार को एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। जहां वार्ड  2 के स्मृतिनगर गृह निर्माण सोसायटी अध्यक्ष के निर्देश पर धनतेरस के दिन सड़क किनारे गरीबों द्वारा अपनी रोजी रोटी के लिए लगाए गए पूजा सामग्री सहित माँ लक्ष्मी की मूर्तियों को कचरा ट्राली में फेंक दिया गया। व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे सुपेला थाना प्रभारी ने मामले को शांत कराते हुए स्मृतिनगर गृह निर्माण सोसायटी के लोगों को जमकर फटकार लगाया। पूजा सामग्री सहित माँ लक्ष्मी की फोटो को कचरे के ट्राली में फेंके जाने से लोगों ने धार्मिक आस्था को चोट पहुंचने का आरोप लगाया है। अब सवाल यह है कि आखिर गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष को यह अधिकार किसने दिया?
मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस के दिन स्मृतिनगर वार्ड 2 सीएसआईसी अस्पताल के पास गरीब परिवारों द्वारा स्टाल लगाकर पूजा सामग्री बेचा जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 10.30 बजे स्मृतिनगर गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष राजीव चौबे के निर्देश पर  पहुंचे लोगों ने गुंडागर्दी करते हुए दुकानों में रखे पूजा सामग्री सहित माँ लक्ष्मी की मूर्तियों को कचरा ट्राली में फेंके जिससे कई मूर्तियां खंडित हो गई। इससे व्यापारी अक्रोशित हो गए और भारी गहमा गहमी का माहौल निर्मित हो गया। जब मजदूरों से पूछा गया कि आपने किसके कहने पर पूजा सामग्री सहित माँ लक्ष्मी की मूर्तियों को कचरे के ट्राली में फेंका हैं तो उन्होंने बताया कि उनके सुपर वाइजर रोहित ढावले ने दुकानों को हटाने के लिए भेजा था। इस कारण पूजा सामग्रियों को उठाकर कचरा ट्राली में फेंक दिया गया। 
पीडि़तों ने बताया कि स्मृतिनगर गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष राजीव चौबे ने पहले चौक में दुकान लगाने बोला था। चौक में दुकान लगाने के बाद वहां से हटवा दिया गया। फिर उन्होंने पार्षद मुकेश अग्रवाल से पूजा सामग्री बेचने के लिए दुकान लगाने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने पर सीएसआईसी अस्पताल के पास पूजा सामग्रियों की दुकानें लगाई है। यहां दुकान लगाने के बाद सुबह से राजीव चौबे के लोग 2-3 बार आए और दुकानों को हटाने बोला और कहा यहां हमारे क्षेत्र में दुकान नहीं लगाना है। यहां से दुकाने हटा लो नहीं तो बुलडोजर चलवा देंगे।  सुबह करीब 10.30 बजे कुछ लोग आए और गुंडा गर्दी करते हुए जबरदस्र्ती पूजा सामग्रियों सहित माँ लक्ष्मी की मर्तियों को कचरा ले जाने वाली ट्रैक्टर ट्राली में फेंक दिया गया। पीडि़तों ने बताया कि वे गरीब परिवारों से है। त्यौहार के समय वे 2-4 दिन पूजा सामग्री बेचकर मिलने वाले पैसे वे घर का चूल्हा जलता है। स्मृतिनगर गृह निर्माण सोसायटी द्वारा गरीबों के पेट में लात मारना और पूजा सामग्री सहित माँ लक्ष्मी की मूर्तियों को कचरा ट्राली में फेंक कर खंडित किया जाना शर्मनाक विषय है।


 
सुपेला थाना प्रभारी ने लगाई जमकर फटकार
सूचना पर पहुंचे सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने दुकान हटाने पहुंचे लोगों तथा सोसायटी के मैनेजर श्री सिंह को जमकर फटकार लगाया है। सुपेला थाना प्रभारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि इस प्रकार से दुकानों को हटाने का अधिकार आपको किसने दिया है? दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम के संबंधित विभाग में शिकायत करें। आप लोगों को ट्रेक्टर लगाकर दुकानों को हटाने का अधिकार नहीं है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि आप लोगों के द्वारा कानून व्यवस्था को विगाडऩे काम किया जा रहा है  जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।