ओवरब्रिज से युवक ने रेलवे ट्रैक पर लगाई छलांग, हालत नाजुक

ओवरब्रिज से युवक ने रेलवे ट्रैक पर लगाई छलांग, हालत नाजुक

कोरबा। पवन टॉकीज रेलवे फाटक के पास मंगलवार शाम एक युवक ने करीब 25 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी। जैसे ही जोरदार आवाज आई, आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और तुरंत 112 पर सूचना दी।

गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी पहचान कोरबा निवासी सुजीत बक्शी के रूप में हुई। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक है और इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक मालगाड़ी के आने से पहले ओवरब्रिज से नीचे कूद गया था। गिरने की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुजीत ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है।