ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड और बंगाल में कोयला माफिया के ठिकानों पर एक साथ छापे

ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड और बंगाल में कोयला माफिया के ठिकानों पर एक साथ छापे

नई दिल्ली। ईडी ने शुक्रवार सुबह झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई शुरू की। जांच एजेंसी ने झारखंड में 18 और बंगाल में 24 ठिकानों पर छापे मारे। यह पूरी कार्रवाई अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह, अमर मंडल और उनके सहयोगियों से जुड़े मामलों को खंगालने के लिए की जा रही है।

अधिकारी बताते हैं कि इस नेटवर्क में बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी और गड़बड़ी हुई है, जिसके कारण सरकार को सैकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ। झारखंड में नरेंद्र खड़का, युधिष्ठिर घोष, कृष्णा मुरारी कयाल और अन्य से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली गई।

बंगाल में दुर्गापुर, पुरुलिया, हुगली और कोलकाता के ठिकानों पर छापे चल रहे हैं। यहां अवैध खनन, परिवहन और भंडारण से जुड़ी फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। कुल मिलाकर दोनों राज्यों में 40 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी गई है।