जमीन के नीचे छिपा रखा था मिनी पावर स्टेशन, 50-60 घरों में हो रही थी चोरी की बिजली सप्लाई, कलेक्टर और एसपी के छाप में खुलासा

जमीन के नीचे छिपा रखा था मिनी पावर स्टेशन, 50-60 घरों में हो रही थी चोरी की बिजली सप्लाई, कलेक्टर और एसपी के छाप में खुलासा

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में मुस्लिम इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ा खुलासा हुआ है। रायसत्ती थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के निर्देश पर सात टीमों ने एक साथ कार्रवाई की। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिससे विभाग को लंबे समय से लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था। बताया जाता है कि इस मिनी पावर स्टेशन से करीब 50 से 60 घरों में बिजली सप्लाई हो रही थी।

छापेमारी में सामने आया कि एक व्यक्ति ने अवैध रूप से मिनी पावर स्टेशन जैसा पूरा सिस्टम तैयार कर रखा था। यह नेटवर्क भूमिगत था, इसलिए इसे पकड़ना मुश्किल साबित हो रहा था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी थी।

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जब्त किए गए उपकरणों और चोरी की गई बिजली की मात्रा के आधार पर आरोपी पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप है, जबकि प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।