शास्त्री नगर क्षेत्र में नाले के किनारे 40 परिवारों ने किया अतिक्रमण, होगी कार्रवाई

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन 2 वैशाली नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन सर्विस रोड, नाली, उद्यान, वाटर एटीएम, अतिक्रमण स्थल, जर्जर भवन और मुक्तिधाम तालाब का निरीक्षण निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडे ने किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद लक्ष्मी साहू भी मौजूद रहीं। निगम आयुक्त और जोन आयुक्त येशा लहरे ने साक्षरता चौक से पावर हाउस तक निर्माणाधीन नाली और प्रस्तावित सर्विस रोड का अवलोकन किया। पुराने रोड के जर्जर होने से लोगों को दिक्कतें हो रही थीं और दुर्घटना का खतरा बना रहता था। इसे देखते हुए नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क बनने के बाद नागरिकों को आवागमन में राहत मिलेगी।

तीनदर्शन मंदिर के पास बने उद्यान का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने पाथवे, खेल सामग्री और अन्य मेंटेनेंस कार्य कराने के निर्देश दिए। उद्यान के संधारण के बाद वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को बेहतर सुविधा मिलेगी। नेहरू चौक के पास स्थापित वाटर एटीएम का भी निरीक्षण किया गया। वर्तमान में वाटर एटीएम संचालित है और नागरिक शुद्ध पेयजल का लाभ ले रहे हैं। शास्त्री नगर क्षेत्र में नाले के किनारे 40 परिवारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर आयुक्त ने स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाने पर निगम कार्रवाई करेगा।

समीप स्थित बीएसपी स्कूल और कार्यक्रम हॉल के जर्जर भवनों को ध्वस्त कर पीएम आवास निर्माण हेतु बीएसपी से पत्राचार करने के निर्देश दिए गए। वार्ड 27 के कर्मा भवन मार्ग पर एक स्थानीय निवासी द्वारा सड़क पर अवरोधक डालने की जानकारी पर आयुक्त ने घेरा हटाने के निर्देश दिए। वहीं आसपास के घरों में कम पानी प्रेशर की शिकायत पर जांच कर सुधार कराने को कहा गया। रामनगर मुक्तिधाम तालाब का भी निरीक्षण किया गया। तालाब का पानी खाली कर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा और बाद में नहर का साफ पानी भरा जाएगा। तालाब के पास स्थित जर्जर भवन को गिराकर समतलीकरण के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा, सहायक अभियंता अर्पित बंजारे, उप अभियंता चंदन निर्मलकर, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद राय, पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी शंकर सहानी, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह सहित निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

