भिलाई के किराना व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापा
टर्नओवर के मुताबिक GST जमान नहीं करने के चलते एक्शन
भिलाई। रायपुर से आई CG GST टीम शुक्रवार सुबह 8 बजे पावर हाउस मार्केट स्थित कांतिलाल किराना एंड मर्चेंट के यहां पहुंची थी। टीम ने दुकान संचालक को जांच के लिए सभी बिल वाउचर देने को कहा। इसके बाद टीम दुकान संचालक के गोदाम में पहुंची और वहां के स्टॉक की जांच की।
टर्नओवर के मुताबिक GST जमान नहीं करने के चलते एक्शन
खबर लिखे जान तक टीम जांच कर रही है। टीम ने इस दौरान अन्य राज्यों से खरीदे जाने वाले एक-एक सामान के बिलों की जांच की। ऐसा कहा जा रहा है कि किराना दुकान संचालक थोक व्यापारी है। साथ ही जितना उसका टर्नओवर है, उतना जीएसटी नहीं जमा कर रहा था। इसी शिकायत के चलते स्टेट से सीजी जीएसटी की टीम यहां जांच करने पहुंची है।