आईपीएल सट्टा खिलाते 2 गिरफ्तार
भिलाई। पुलिस ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 6 में सट्टा का कारोबार चला रहे थे। इनके द्वारा क्रिकेट लाइन एप का उपयोग करके उसमें सट्टे की बोली लगवाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के पास 9900 रुपए नगद, तीन मोबाइल फोन और लाखों की सट्टा पट्टी जब्त की है।
सायबर सेल प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर की सूचना मिली थी कि भिलाई सेक्टर 6 न्यू ए क्वार्टर नंबर 1 पी में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलवाया जा रहा है। उन्होंने एक टीम तैयार कर शुक्रवार सुबह वहां दबिश दी। वहां सेक्टर 6 बी मार्केट भिलाई निवासी एम किशन राव (28 वर्ष) और सेक्टर 6 एवेन्यू ए क्वार्टर नंबर 1 बी निवासी बलजीत सिंह ( 38 वर्ष) मिले। तलाशी लेने पर दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन जिनमें criket line guru, mobail क्रिकेट लाइन और क्रिकेट लाइन नामक एप डाउन लोड था। वह इस एप के माध्यम से लखनऊ सुपर और दिल्ली केपिटल के बीच हो रहे मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहा था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।