उतई- पाटन पुल के पास CISF जवान की पत्नी की सड़क हादसे में हुई मौत
भिलाई। राखी त्यौहार मनाने के लिए सामान खरीदने गई सीआईएसएफ जवान की पत्नी को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना पाटन-उतई पुल के पास की है। पुलिस ने बताया कि पायनियर स्कूल के पास सीआईएसएफ कैंप तीसरी बटालियन निवासी सुरेंद्र महोबे अपनी पत्नी मंजू महोबे (31) के साथ रहता है। मंजू स्कूटर से सहेली अस्मिता उइके और धैर्य नाम के लड़के के साथ राखी का सामान खरीदने गई थी। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे मंजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अस्मिता व धैर्य सको मामूली चोट आई हैं।