श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस ने किया पदमश्री श्रीमती फुलबासन बाई यादव का सम्मान

श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस ने किया पदमश्री श्रीमती फुलबासन बाई यादव का सम्मान

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में ई सेल एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजित संस्था के आईडिया कम्पटीशन के विजेताओं को सम्मान्नित किया गया एवं वेस्ट मटेरियल मैनेजमेंट के तहत संस्था में निर्मित प्रथम प्रोडक्ट लांच किया गया। इस आयोजन में पदमश्री श्रीमती फुलबासन देवी को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया एवं उनके कर कमलों द्वारा विजेताओं को सम्मान्नित किया गया। उन्होंने अपने जीवन की प्रेरणादायी बातों से एवं उनके जीवन के संघर्ष के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। अपने उद्बोधन में उन्होंने अपनी संस्था माँ बम्लेश्वरी जनहित समिति के शुरूआती दिनों के संघर्ष से लेकर भारतवर्ष के सबसे विशिष्ट सम्मान पदमश्री पाने तक के सफर के बारे में बहुत ही रोचक और भाव विभोर बातें बताई। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और व्याख्यत्ताओं को सर्वप्रथम समाज, फिर राज्य और फिर अपने देश के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस आयोजन के पीछे हमारे संस्था श्री गंगाजली एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन श्री आई . पी . मिश्रा जी की प्रेरणा हैं, साथ ही संस्था की प्रेजिडेंट जया मिश्रा जी ने भी पदमश्री श्रीमती फुलबासन देवी जी से उनके द्वारा चलाये जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। संस्था के निदेशक डॉ. पी. बी. देशमुखजी द्बोधन एकाग्र भाव से सुना और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अचला जैन एवं डॉ श्रुति तिवारी रही। ई-सेल के सभी विद्यार्थियों सभी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाइयाँ प्रेषित की हैं।