प्लाट में चल रहा था कोल डिपो, 200 टन कोयला जब्त

कोल डिपो से पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है।

प्लाट में चल रहा था कोल डिपो, 200 टन कोयला जब्त

बिलासपुर बिलासपुर में पुराने शराब कारोबारी के प्लाट में कोयले का अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की टीम सोमवार की रात कोल डिपो में दबिश देने पहुंची, तब वहां के कर्मचारी सहित अन्य लोग भाग निकले। वहीं, पुलिस ने 200 टन कोयले के साथ ही मिलावट करते JCB और ट्रक को जब्त कर लिया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र के गतौरी का है।

ACCU प्रभारी हरविंदर सिंह को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि गतौरी स्थित पुराने शराब कारोबारी कर्मवीर सिंह के प्लाट में कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है। इस पर उन्होंने SSP पारुल माथुर से मार्गदर्शन लेकर कोयला कारोबारियों की जानकारी जुटाई, तब पता चला कि शिवा साहू, अनिल गोरख और बबलू खान मिलकर कोल डिपो चला रहे हैं। इसके बाद सोमवार की रात उन्होंने अपनी टीम के साथ छापेमारी की, जहां पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद कर्मचारी और चालक भाग निकले। ACCU की टीम ने रेड मारने के बाद कोनी पुलिस को बुलाया। टीम ने कोयला, ट्रक और JCB को कोनी पुलिस को कार्रवाई करने के लिए सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में चोरी की संदेह पर कार्रवाई कर रही है। कोनी पुलिस सुबह से लेकर दोपहर तक डिपो में रखे कोयलों की जांच कर नापतौल कराती रही। बताया जा रहा है कि वहां करीब 200 टन कोयले का भंडारण है, जिसमें कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों से मिलीभगत कर मिलावट किया जा रहा था। पुलिस अब इस मामले में खनिज विभाग से जानकारी जुटा रही है और यह पता लगा रही है कि कोयला कहां से आया है और कौन लाया है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।