RPF की सतर्कता, रेलवे स्टेशन में गिरे मोबाइल को सुरक्षित लौटाया

RPF की सतर्कता, रेलवे स्टेशन में गिरे मोबाइल को सुरक्षित लौटाया

बिलासपुर। जोनल स्टेशन में आरपीएफ ने एक और बेहतर काम किया है। प्रवेश द्वार पर ही एक यात्री का मोबाइल गिर गया था। इससे पहले की चोरों की नजर पड़ती वहां मौजूद आरपीएफ स्टाफ ने देख लिया। उन्होंने मोबाइल उठाया। चूंकि तत्काल में यह जानकारी नहीं मिल सकी की यह मोबाइल किसका है। इसलिए जवान ने पोस्ट में मोबाइल जमा कर दिया। थोड़ी देर बाद उसमें फोन आया। यह फोन उसी यात्री का था, जिसका मोबाइल था। उसे मोबाइल सुरक्षित लौटा दिया गया। रेल सुरक्षा बल का काम यात्रियों के साथ- साथ रेल संपत्ति की सुरक्षा भी करनी है। इसमें वह खरा तो उतर रही है। इसके अतिरिक्त अब यात्रियों के कीमती सामान गुम होने या चोरी होने से बचा रही है। रेलवे स्टेशन में एक यात्री का समय करीबन 9 बजे गेट नंबर तीन से प्रवेश करते समय मोबाइल गिर गया। जिस पर आरक्षण शंभू शरण ने एक मोबाइल लावारिस स्थिति मे लगेज मशीन के सामने वाली जगह मे गिरा हुआ देखा एवं आसपास पूछताछ किया परंतु किसी ने भी अपना होना नहीं बताया। कुछ समय बाद यात्री को अपना मोबाइल नहीं मिलने पर उन्होंने अपने मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि मोबाइल बिलासपुर स्टेशन मे गेट नंबर तीन के पास गिर गया था।