ट्रक चालक और हेल्पर पर चाकू व डंडे से जानलेवा हमला करने वाले चार ग्रामीण गिरफ्तार

ट्रक चालक और हेल्पर पर चाकू व डंडे से जानलेवा हमला करने वाले चार ग्रामीण गिरफ्तार

बिलासपुर। दीपावली की रात अपने घर पटाखा छोड़ने आए ट्रक के हेल्पर पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। वहीं, ड्राइवर की लाठी से पिटाई की गई। मारपीट से घायल हेल्पर को स्वजन अस्पताल लेकर गए। घायल के भाई ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया। हमलावरों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। सीपत थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर ने बताया कि कौड़िया में रहने वाले अशोक कुमार केंवट ट्रक में हेल्परी का काम करते हैं। रविवार की रात वे ड्राइवर परमानंद साहू के साथ गांव आए थे। गांव के साईं मंदिर के पास सड़क पर ट्रक खड़ा कर अशोक बच्चों के लिए लाए पटाखे को घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान गांव में रहने वाले ललित यादव, नूतन राठौर, ब्यास राठौर, अजय यादव वहां आए। चारों ने ट्रक खड़े करने को लेकर अशोक से विवाद करना शुरू कर दिया। उन्होंने ड्राइवर से भी गाली गलौज की। इसका विरोध करने पर चारों ने मिलकर अशोक और ड्राइवर परमानंद की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान ललित ने हेल्पर अशोक के सीने में चाकू से हमला किया। इसके बाद लहूलुहान अशोक को सड़क पर छोड़ कर वे भाग निकले। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी घायल के भाई परमेश्वर को दी। इस पर स्वजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। परमेश्वर ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की। इस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गांव में घेराबंदी कर चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट की भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।