वन विभाग की रेड में मांस, भरमार बंदूक और एयरगन बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जंगलों में अवैध शिकार की रोकथाम के लिए वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। वनमंत्री केदार कश्यप के निर्देश और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) के मार्गदर्शन में वन क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग और सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के परिक्षेत्र परसुली अंतर्गत ग्राम कोपेकसा में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। गोपनीय सूचना के आधार पर 1 जनवरी को सर्च वारंट के साथ सहायक वन संरक्षक नदीम कृष्णा बरिहा, आर.के. साहू और शिव प्रसाद ध्रुव के संयुक्त नेतृत्व में ग्रामीण नंदू पिता महेतर ध्रुव के घर पर छापामार कार्रवाई की गई।

तलाशी के दौरान टीम ने घर से भारी मात्रा में वन्यजीव का कच्चा और पका हुआ मांस बरामद किया। इसके अलावा एक लाइसेंसी भरमार बंदूक, एक एयर गन और अन्य हथियार भी जब्त किए गए। बरामद मांस के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह किस वन्यजीव का है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शिकार और वन्यजीव तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

