ट्रक चालक और उसके सहयोगी ने किया 22 लाख रुपये के सामान का गबन

ट्रक चालक और उसके सहयोगी ने किया 22 लाख रुपये के सामान का गबन

रायपुर। महाराष्ट्र की एक कंपनी की ओर से रायपुर के लिए भेजे गए इलेक्ट्रानिक उपकरणों में 22 लाख रुपये के सामान के गबन करने का मामला आया है। ट्रक चालक ने अपने ही सहयोगी के साथ मिलकर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। ट्रक को सुनसान जगह छोड़कर दोनों फरार हो गए। लावारिस हालत में मिली ट्रक में लोड सामानों का मिलान करने पर लाखों रुपये के सामान गायब मिले। बुधवार को कबीर नगर पुलिस ने महाराष्ट्र निवासी जाकिर साह ने चालक राशिद खान और खालिद के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बुक कराए गए सामान की कीमत करीब डेढ़ करोड़ है। उक्त माल 21 जुलाई को ब्लूडार्ट कुरियर में भिवंडी से रायपुर के लिए लोड किया गया था। जिसे चालक राशिद खान और खालिद लेकर रवाना हुए। अगले दिन रायपुर के ब्लूडार्ट कुरियर हीरापुर में पहुंचना था, लेकिन गाड़ी यहां नहीं पहुंची। आरोपितों ने ट्रक को चाबी सहित शिव शक्ति ढाबा, सोननी में लावारिस हालत में छोड़ दिया। गाड़ी में लगे जीपीएस द्वारा लगभग 12 घंटे के बाद राजनांदगांव में खड़ी गाड़ी के बारे में पता चला। ट्रक की जब जब्ती की गई तब उसमें भरे कार्टून खाली मिले। कार्टून से 10 आइफोन मोबाइल कीमत 10 लाख रुपये, 33 लैपटाप की कीमत 11 लाख रुपये और कैमरा एवं अन्य सामान चोरी कर दोनों फरार हो गए हैं।