छत्तीसगढ़ में फिर ED की दबिश, CM भूपेश बघेल ने कहा महादेव एप में भाजपा वालों का नाम
रायपुर। ED की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। लखनऊ रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में फिर ED आयी है। पहले महाराष्ट्र में सभी सरकारी एजेंसी खूब जाती थीं, लेकिन जैसे ही ख़रीद-फ़रोख़्त से “खोखे OK” वाली सरकार बनी, एजेंसियाँ महाराष्ट्र नहीं जा रही हैं. महादेव एप में भाजपा के लोगों का नाम आया तो अब कार्रवाई नहीं हो रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज सुबह ED ने एक विधायक और बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर हसौद के पास बहनाकाड़ी गांव के जमीन दलाल सुरेश बांदे और VIP करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए प्रतीक जैन के यहां भी ED ने दबिश दी है। गोरे परिसर स्थित कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के दफ्तर में भी जांच जारी है। भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में भी छापे की खबर है। हालांकि एजेंसियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन सुबह से ही विधायक समेत बाकी और लोगों के निवास के बाहर CRPF की फोर्स को जांच करने आए अधिकारियों को सुरक्षा देते देखा गया। जिनमें महिला और पुरूष दोनों ही अधिकारी शामिल हैं।