VIDEO कमर में पिस्तौल छिपाकर नामांकन भरने पहुंचे नेताजी, वीडियो वायरल, पुलिस ने रोका तो ...
यूपी। चंदौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बसपा के उम्मीदवार कमर में पिस्टल लगाकर नमांकन करने पहुंचे लेकिन पुलिस बैरिकेडिंग के पास उन्हें रोक लिया गया। नेता जी ने जल्द बाजी में पिस्टल निकालकर साथी को पकड़ाया, पर इस आपाधापी में पिस्टल जमीन पर गिर गई थी और कैमरे में कैद हो गया।वहीं, बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य ने अपनी सफाई में कहा कि जल्दबाजी में वह पिस्टल लेकर नामांकन स्थल तक पहुंच गए थे।
जानकारी के अनुसार चंदौली में सातवें चरण में लोकसभा का चुनाव होना है और फिलहाल नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. बसपा बहुजन समाज पार्टी ने चंदौली लोकसभा सीट से सत्येंद्र कुमार मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। सत्येंद्र कुमार अपने प्रस्तावकों के साथ 8 मई को चंदौली कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने के लिए पहुंचे थे. नामांकन स्थल परिसर के बाहर पुलिस की बैरिकेडिंग की गई थी, जहां पर प्रत्याशियों सहित अंदर आने-जाने वाले सभी लोगों की चेकिंग चल रही रही थी. इसी दौरान नेताजी को पुलिस ने पकड़ लिया।