इस आतंकी ने दी प्रयागराज महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी, पुलिस और खुफिया अमला अलर्ट
उत्तरप्रदेश। खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों के पीलीभीत में एनकाउंटर के बाद सिख फॉर जस्टिस संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी है। इसे देखते हुए पुलिस और खुफिया अमला अलर्ट हो गया है। उत्तराखंड व पीलीभीत सीमा से जुड़े इलाकों में बैरियर लगाकर निगरानी बढ़ाई गई है। 13 जनवरी से 28 फरवरी के बीच यहां सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पन्नू ने अपने गुर्गों को 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच लखनऊ और प्रयागराज पहुंचने के लिए कहा था। इनपुट मिलने के बाद महाकुंभ को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। बरेली जिले की सीमा उत्तराखंड और नेपाल से सटे तराई के पीलीभीत जिले से लगती है। इस वजह से बरेली की सीमाओं पर विशेष निगरानी की जा रही है। बहेड़ी क्षेत्र के आठ और शीशगढ़ के दो स्थानों पर उत्तराखंड राज्य की सीमा बरेली से सटी है।