हुडको में यलो कार्ड कैंप का आयोजन 25 जून को
भिलाई (असं)। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में यातायात पुलिस द्वारा यलो कार्ड कैम्प 25 जून को प्रात: 7:30 से 4 बजे तक लगाया जायेगा। कार्ड बनने से ओरिजनल पेपर खराब व चोरी होने का हर नहीं रहेगा, हर समय पेपर साथ में रखकर घूमना नहीं पड़ेगा, पुलिस चैंकिंग के दौरान सारा पेपर नहीं दिखाना पड़ेगा, यलो कार्ड से ही काम हो जायेगा। यह सीमावर्ती जिलों में भी मान्य होगा अगर आप अपनी गाड़ी दूसरे को दे रहे है तो भी कार्ड अन्य चालक को दिया जा सकता है। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक/विद्यार्थी व आसपास के रहवासी आवश्यक दस्तावेज लाकर कार्ड बनवा सकते है। इसके लिये आर.सी. बुक, वाहन बीमा दस्तावेज, आधार कार्ड आदि दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। कार्ड 10 से 15 कार्य दिवस में महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध होगा। कार्ड बनने के बाद कार्ड नंबर एसएमएस द्वारा यातायात पुलिस द्वारा भेजा जायेगा। कार्ड की वैधता 1 से पांच वर्ष तक की रहेगी।