छत्तीसगढ़ सरकार की कार की ठोकर से युवक की मौत, विरोध प्रदर्शन के बाद वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
भिलाई। बुधवार शाम पाटन में सरकारी वाहन की ठोकर से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह पाटन थाने का घेराव करते हुए शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप भी लगाया गया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पाटन पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लोहारसी गांव निवासी प्रकाश चंद्राकर को सीजी 02 0011 ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। प्रकाश चंद्राकर जाम गांव स्तिथ एचपी गैस एजेंसी मे मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जिस वाहन से दुर्घटना हुई वह सरकारी वाहन है और उसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारी। बताया जा रहा जिस वाहन से दुर्घटना हुई है वह छत्तीसगढ़ सरकार के किसी मंत्री के नाम पर अलॉट है।
पाटन थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया था। गुरुवार को उसे उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ है वह स्टेट गैराज का वाहन है। चालक श्रीराम नेताम बुधवार शाम को सरकारी वाहन लेकर अपने गांव जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ है।