चरोदा में भीख मांगने गई राजस्थान के साधुओं की बच्चा चोर समझकर लोगों ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

एसपी ने कानून हाथ में न लेने लोगों से की अपील

चरोदा में भीख मांगने गई राजस्थान के साधुओं की बच्चा चोर समझकर लोगों ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

भिलाई। बच्चा चोरी के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरौदा गांव में बच्चा चोरी के अफवाह पर भीड़ ने तीन साधू संत की जमकर पिटाई कर दी है। इस मामले में भिलाई 3  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के गोविंद गढ़ जिला अलबर के राजबीर सिंह पिता जीत सिंह उम्र 28 वर्ष अपने साथियों श्याम सिंह, अमन सिंह के साथ 5 अक्टूबर सुबह करीब 11 बजे गणेश चौक चरोदा में भीख मांगने गए हुए थे। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा बच्चा चोर समझते हुए तीनों पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन साधुओं का शासकीय अस्पताल सुपेला में पहुंचाकर उपचार करवाया गया। उपचार के बाद अस्पताल से साधुओं को छुट्टी दे दी गई। भिलाई 3 पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
वहीं दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बच्चा चोरी के अफवाह पर अधिक प्रतिक्रिया न दें। अगर किसी पर संदेह हो तो नजदीकी थाना क्षेत्र या पुलिस को सूचना दें। कानून को अपने हाथ में न लें। अगर ऐसा पाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।