सावधान भिलाई: हजारों की किस्त बटोरकर महिला गायब, बैंक और हितग्राही परेशान, अब FIR की तैयारी
धोखाधड़ी कर बालाघाट में कर रही है इंजॉय
भिलाई। एक प्राइवेट बैंक के हजारों रुपए की किश्तों को बटोरकर महिला द्वारा गायब होने की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि महिला की दबंगई ऐसा है कि जब बैंक कर्मी पैसा मांगने जाते है तो झूठे केस में फ़साने की धमकी दी जाती है। मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार समस्ता प्राइवेट बैंक द्वारा समूह लोन का वितरण महिलाओं को किया जाता है। इसके लिए हर हफ्ता महिलाओं की बैठक होती है और बैंक कर्मचारियों द्वारा सबसे किश्त वसूला जाता है। कामकाजी महिलाओं द्वारा 1 दिन पूर्व ही किश्त का पैसा सुशीला राव उर्फ गुड्डी निवासी वार्ड 19 रामनगर भिलाई के पास छोड़ दिया जाता था। बताया जाता है कि विगत 1 माह पूर्व सुशीला राव द्वारा कुछ महिलाओं के हजारों रुपए किस्त बैंक में जमा करने के नाम पर ले लिया गया लेकिन उनके द्वारा बैंक में जमा नहीं किया गया। इस बात की जानकारी बैंक के ग्राहकों को तब हुई जब बैंक के हेड ऑफिस से वसूली के लिए फोन आने लगा। परेशान महिलाओं ने बैंक कर्मियों को बताया की उनके द्वारा 1 दिन पूर्व ही बैंक में जमा करने के लिए किश्त छोड़ दिया गया था। जब बैंक के अधिकारी व कर्मचारी पैसा वसूली के लिए सुशीला राव के घर पहुंचे तो उन्हें भी उक्त महिला द्वारा धमकी देकर भगा दिया गया। बैंक कर्मचारियों अधिकारियों ने बताया कि किस्त के पैसे के लिए कई बार उक्त महिला से विनती की गई लेकिन उनके द्वारा पैसा वापस ना करते हुए उल्टा झूठे आरोप में फसाने की धमकी दी जाती है। सूत्रों ने बताया कि लोगों के किस्त बैंक में ना जमा कर धोखाधड़ी करने वाली उक्त महिला वर्तमान में बालाघाट में एंजॉय कर रही है। बरहाल पीड़ित लोगों तथा बैंक द्वारा द्वारा उक्त महिला के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।