नाले के कचरे में फेंक दिया गया यात्री प्रतीक्षालय,भिलाई के जोन कमिश्नर सहित अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग
भिलाईनगर। नगर निगम जोन 3 के निगम अधिकारियों द्वारा संतोषी पारा कैम्प 2 बड़ी नाला के कचरों के गंदगी में पूर्व महापौर एवं स्थानीय वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन के महापौर निधि से बना हुआ बस स्टॉप यात्री प्रतीक्षालय को कचरे में फेंक दिया गया। इसकी लिखीत शिकायत निगम आयुक्त से करते हुए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
भिलाई नगर निगम के आयुक्त से की गई लिखीत शिकायत में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने बताया कि भिलाई शहर में बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को धूप एवं बरसात से राहत देने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा कई लाखों रुपए खर्च कर बस स्टॉप यात्री प्रतिक्षालय बनाया गया था। एक बस स्टॉप यात्री प्रतीक्षालय कैंप 2 संतोषी पारा वर्तमान डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मंगल भवन के सामने एवं गौरव पथ के किनारे में भी पूर्व महापौर एवं वर्तमान वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन के महापौर निधि से निर्मित किया गया था। बस स्टॉप यात्री प्रतिक्षालय को अचानक नगर निगम द्वारा स्थल से हटाकर संतोषी पारा कैंप 2 के बड़ी नाली के गंदगी में बस स्टॉप यात्री प्रतीक्षालय को रख दिया गया जहां पर सूअर आदि बस स्टॉप यात्री प्रतीक्षालय में रहने लगे है। इस तरह के कृत्य से शासकीय रुपयों की हो रही बर्बादी का खुलासा सामने आया है। वही गंदगी में बस स्टॉप यात्री प्रतीक्षालय के रहने से छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर की बेइज्जती करने का कार्य हुआ है। गन्दगी में पड़ी हुई बस स्टाप यात्री प्रतीक्षालय को गन्दगी स्थल से हटाकर पुन: उसी स्थल पर रखने के अलावा बस स्टॉप यात्री प्रतिक्षालय को सुधारने में होने वाले समस्त खर्च की राशी को भिलाई निगम जोन 3 के जोन कमिश्नर से लिए जाने को कहा गया है।