Big Breaking: अमलेश्वर स्थित ज्वेलर्स संचालक के हत्या करने वाले 4 सुपारी किलर बनारस से गिरफ्तार, पुलिस ने अबतक 6 आरोपियों को पकड़ा
भिलाई। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई सराफा व्यापारी सुरेन्द्र कुमार सोनी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुके थे। वही 4 फरार सुपारी किलर को बनारस से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए इन आरोपियों को दुर्ग लाया जा रहा है।
पुलिस की माने तो वारदात को अंजाम लूट की नहीं हत्या के इरादे से दिया गया है। इसके लिए दिल्ली और झारखंड से दो सुपारी किलर बुलाए गए थे। पूरे वारदात में कुल 6 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. एक संदेही को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को बीजेपी नेता बता रहा. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि एक संदेही को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम गौरव कुमार है. वह झारखंड का रहने वाला है. उसके साथ दिल्ली का रहने वाला एक और सुपारी किलर शामिल है. दोनों 18 अक्टूबर को प्रयागराज में मिले। इसके बाद वहां कार से सड़क मार्ग से होते हुए रीवां और फिर रायपुर पहुंचे. यहां आरंग में पहले दो आरोपी पहुंचे हुए थे, जो सुपारी देने वाले आरोपी के साथ मिलकर पिछले चार दिन से वारदात की प्लानिंग कर रहे थे।
ज्वेलर्स संचालक की दिनदहाड़े हत्या का मामला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए हत्या के दोनों आरोपियों की पहचान कर लिया है। साथ ही और उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए बाइक क्रमांक JH 12 N 2701 को रायपुर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने इस वारदात के पीछे पारिवारिक सदस्य या चित परिचित के शामिल होने के शंकर जताई है। आरोपी विगत 5 दिनों से आरंग में ठहरा हुआ था वही मृतक भी आरंग का ही है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है और बहुत जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि 20 अक्टूबर को दोपहर क़रीब 1 बजे थाना अमलेश्वर के तिरंगा चौक में स्थित समृद्धि ज़्वेलर्स में दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दुकान में आकर इसके संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी पिता राघव राम सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी वुड आईलैंड कालोनी अमलेश्वर पर ताबड़तोड़ 6 राउंड गोली मारकर घायल कर दिया और बैगों में भरकर ज्वैलरी लेकर फरार हो गये । गोली लगने से घायल दुकान संचालक को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्ग पुलिस नाकेबंदी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाक्त कर ली है। जल्द ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने की है।
बनारस से गिरफ्तार किए गए आरोपी
1=सौरभ कुमार सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 24 निवासी ग्राम दंडीबाग थाना गया जिला गया
2=अभय कुमार भारती उर्फ बाबू पिता वंश राज भारती उम्र 18 निवासी बामणिया थाना धानापुर जिला चंदौली
3=आलोक कुमार यादव पिता सतेंद्र यादव उम्र 18 साल ग्राम पहलेजा सापुदियारा थाना सोनपुर छपरा
4अभिषेक कुमार झा पिता अवध किशोर झा उम्र निवासी ग्राम रजला जिला मुजफ्फरपुर