42 हजार के आयरन स्क्रेब के साथ 2 गिरफ्तार, भिलाई 3 पुलिस ने की कर्रवाई

42 हजार के आयरन स्क्रेब के साथ 2 गिरफ्तार, भिलाई 3 पुलिस ने की कर्रवाई

भिलाई 3। श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्ग दर्शन में पुरानी भिलाई क्षेत्रांतर्गत आज दिनांक 19.09.2022 को जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति लोहे का स्क्रैब, प्लेट चोरी कर एफसीआई गोदाम के सामने इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में रखे है जिसे कबाड़ में बेचने के फिराक में है की सूचना पर मौका स्थल रवाना हुआ जहां पर दो व्यक्ति मिले जिसे घेराबंदी कर पकड़ने पर अना नाम बाबूलाल एवं गुलाम अहमद बताया, जिनके द्वारा अपने कब्जे में रखे विभिन्न प्रकार के लोहे का स्क्रैब, प्लेट के संबंध में पूछताछ करने पर किसी प्रकार का बिल एवं वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने से सामान चोरी का होने की संदेह पर धारा 41 ( 1 + 4 ) जा.फौ. / 379 भादवि के तहत गवाहों के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध इस्तगासा तैयार कर ज्युडिशीयल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

जब्त माल

विभिन्न प्रकार के लोहे का स्क्रेब / प्लेट वजनी करीबन 900 किलोग्राम कीमती 42000 रूपये

आरोपी के नाम

01. बबूलाल पिता सकुल प्रसाद उम्र 45 पिता सालसकुल प्रसाद 

02. गुलाब अहमद पिता मोह. समसूल उम्र 36 साल साकिनान हथखोज बस्ती इंजीनियरिंग पार्क के सामने बस्ती थाना पुरानी भिलाई जिला