मैत्री विद्या निकेतन रिसाली की छात्रा से मारपीट, चार के खिलाफ अपराध दर्ज
भिलाई। मैत्री विद्या निकेतन स्कूल रिसाली के गेट नंबर 2 के पास चार अज्ञात दोलों ने स्कूली छात्रा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही स्कूली शर्ट भी फाड़ दिए गए। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने चार 3 अज्ञात लड़की एवं 1 अज्ञात लड़के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन मरोदा निवासी 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा मैत्री विद्यानिकेतन रिसाली की कक्षा 10 वीं की छात्रा है। 1 अगस्त सुबह 8 बजे पेपर दिलाने स्कूल गई हुई थी। सुबह 10 बजे पेपर खत्म होने पर घर जा रही थी। इसी दौरान स्कूल के गेट क्रमांक 2 के पास एक अज्ञात लड़की उम्र करीब 20 साल ने हाथ दिखाकर छात्र को बुलाया। उनके पास गई तो वहां पर तीन लड़की एवं एक लड़का खड़ा था। वे छात्रा से कहने लगे कि बेटा तुमने गलत लोगों से दुशमनी ले ली है। इस पर छात्रा ने कहा कि तुम लोग कौन हो मैं नहीं जानती। छात्रा वहां से जाने लगी तो हाथ पकड़कर खीचा और सभी एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गालोच देते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं धारदार चीज से मारपीट की गई। इससे छात्रा के गले, गाल एवं छाती गर्दन में चोट आई है। साथ ही छात्रा का स्कूली ड्रेस भी फाड़ दिया गया। छात्रा भागकर स्कूल के अंदर गई और अपनी जान बचाई। घर पहुंचने पर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। छात्रा ने बताई की तीनों लड़की मुंह में स्कार्फ बांधी थी इसलिए उन्हें पहचानना मुश्किल है, लेकिन सड़के को पहचान लेगी। तत्पश्चात छात्रा की शिकायत पर नेवई थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया।