स्कूटी चोर को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भिलाई। स्कूटी चोर को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कृष्णकांत सिंह ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26-11-2022 को रात करीब 09-30 बजे BSP प्लांट में अपनी स्कूटी होण्डा ऐवेयटर क्रमांक सीजी 07 बी क्यु 3721 से डयूटी पर आया था गाडी को मौहारी मरोदा गेट के सामने लॉक कर खड़ी कर प्लाट अंदर कार्य करने चला गया कि दिनांक 27-11-2022 को सुबह 06-00 बजे डयूटी से छूटा तो मरोदा गेट के पास आकर देखा तो स्कूटी वहां पर नहीं थी कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरी स्कुटी होण्डा ऐवेयटर क्रमांक सीजी 07 बी क्यु 3721 रंग काला इंजन JF21E83013606 चेचिस नंबर ME4JF21GHJ8007337 को खुले स्थान से चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शहर में हो रहे चोरी की घटना पर अकुंश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेचा (भापुसे) एवं निरीक्षक ममता अली शर्मा के मार्गदर्शन में शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है कि मुखबीर से सूचना मिली कि मोहन सेट्ठी उर्फ मोगन नाम का व्यक्ति स्कुटी बेचने के लिये ग्राहक ढूढ रहा है, कि सूचना तस्दीक पर आरोपी मोहन सेट्ठी उर्फ मोगन को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया आरोपी के कब्जे से निशानदेही पर उक्त स्कुटी AVIATOR CG 07 BQ 3721 को जप्त किया गया। आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई ममता अली, प्रआर सूरज पाण्डेय, रवि बिसाई, अजित यादव का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
मोहन सेठ्ठी उर्फ मोगन उम्र 21 साल निवासी लालता प्रसाद चौक शिव मंदिर के पीछे गली स्टेशन मरोदा हेमंत किराना स्टोर के पास थाना नेवई जिला दुर्ग