बी कॉम, सीए, सीएस, सीएमए की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ
भिलाई। कॉमर्स के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था डॉ. संतोश राय इंस्टीट्यूट में बी.कॉम, सीए, सीएमए, सीएस की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुका हैं। यह जानकारी संस्था संचालक डॉ. संतोष राय ने दी। संस्था में बी.कॉम के सभी विषय प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। डॉ. संतोष राय ने चर्चा के दौरान बताया कि संस्था में बी.कॉम. के प्रेक्टिकल विशय के साथ-साथ थ्योरी भी पढ़ाई जाती है। विगत कई वर्षों से संस्था का परिणाम कॉमर्स के क्षेत्र मे सर्वश्रेश्ठ रहा है। संस्था में साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन किया जाता हैं, ताकि छात्र-छात्राएं अपने कैरियर के प्रति सजग हो सके। संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों की सषक्त टीम हैं जिसमें प्रमुख रूप से स्वंय डॉ. संतोश राय, डॉ. मि_ू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, डॉ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, अविनाश कौर प्रमुख हैं। ऐसे छात्र जिनका पढऩे मे मन नहीं लगता, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं, मन चिड़-चिड़ाता हैं एवं उनकी भावनाओं को कोई नहीं समझता हैं, उनके लिए संस्था द्वारा सेमीनार का आयोजन कराया जाता हैं।