दुकानों में छापेमारी कर सिंगल यूज्ड पॉलिथीन जब्त
भिलाई-3। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा, क्षेत्र के दर्जनों दुकानों पर छापेमारी कार्यवाही की गयी। इस दौरान किराना स्टोर्स, फल विक्रेता एवं सब्जी विक्रेता पर कार्यवाही करते हुये 370 ग्राम प्रतिबंधित झिल्ली कैरी बैग जब्त किया गया एवं 2500 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया। उल्लेखनीय है कि 1-7-2022 से शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। परंतु इसके पश्चात भी मनमानी कर प्लास्टिक का क्रय -विक्रय एवं उपयोग किये जाने की सूचना निगम प्रशासन को प्राप्त हो रही थी। जिसके पश्चात निगम आयुक्त श्री राठौर द्वारा कडी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये। संपूर्ण कार्यवाही के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग की धर पकड करने 20 दुकानों की संघन जांच की गयी। निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, सफाई दरोगा रामगोपाल चन्द्राकर, कौशल तिवारी, अतुल वर्मा, चन्द्रिका साहू, पवन कुमार, रवि वर्मा द्वारा उपरोक्त कार्य संपादित किया गया। यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से विकास चंद्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई है।