70 करोड़ की जमीन पर 18 वर्षों से कब्जा जमाए 5 प्रतिष्ठान को बीएसपी ने किया सील

70 करोड़ की जमीन पर 18 वर्षों से कब्जा जमाए 5 प्रतिष्ठान को बीएसपी ने किया सील

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की उपस्थिति में संपदा न्यायालय से पांच डिक्री पारित व्यवसायिक परिसर को सील किया गया। विगत 18 वर्षों से 2 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे धारी का बीज थे। उक्त भूमि का बाजार मूल्य 70 करोड़ रुपए बताया गया है। आज सुबह 5:30 बजे से 7 घंटे तक बीएसपी द्वारा कार्यवाही की गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा खुर्सीपार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठान जिसमे प्रमुखतःबंसल ब्रदर्स, प्रकरण क्रमांक 10/2004,, लक्ष्मी चंद अग्रवाल प्रकरण क्रमांक13/2004, बंसल कमर्शियल प्रकरण क्रमांक 11/2004, श्रीमती करुणा बंसल प्रकरण क्रमांक 67/2004, एवं अग्रवाल इंटरप्राइजेज , प्रकरण क्रमांक 15/2002 के परिसर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस बल की उपस्थिति मे सील किया गया।
आज सुबह 5. 30 बजे से ही भिलाई इस्पात संयंत्र ,नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग, भूमि विभाग, आवास विभाग, के पूरे अमले ने सम्पदा न्ययालय द्वारा पारित डिक्री आदेश के परिपालन करने हेतु लगभग 70 से ज्यादा अधिकारियों, कर्मियों व 50 के लगभग पुलिस बल की उपस्थिति मे पांच डिक्री पारित व्यवसायिक परिसर को खाली करवाकर सील किया गया।  अग्रवाल इंटरप्राइजेज द्वारा नियम विरूद्व आद्योगिक भूमि पर आवास बना लिया गया है। अतः कब्जेदार द्वारा मौके पर उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट से निवेदन किया तथा सहमति दी कि परिवार की स्थिति को देखते हुए परिसर को खाली करने 24 घंटे का वक्त दिया जाय, जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सहमति देने पर कब्जाधारी को 24 घंटे का समय परिसर को खाली करने दिया गया.
कुल 2 एकड़ जमीन जिसका बाजार कीमत लगभग 70 करोड़ आंका गया है, ऐसी बेशकीमती बी एस पी भूमि पर कब्जेदार द्वारा अवैध कब्ज़ा कर लिया गया था, इसके अलावा जो भूमि इन्हे बी एस पी से आबंटित थी उस भूमि पर 22 करोड़ का राजस्व बकाया है, नगर सेवा विभाग द्वारा बी एस पी की भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वालो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
ऑफिसर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमैन एन के बन्छोर, महासचिव परमिन्दर सिंह, सचिव रेमी थॉमस इस कार्यवाही के दौरान उपस्थित थे।