बड़ी खबर:भिलाई में अंतरराज्जीय बच्चा चोर गिरोह के 5 महिला गिरफ्तार
खुर्सीपार पुलिस ने जन सहयोग से पकड़ा बच्चा चोरों को
भिलाई। खुर्सीपार पुलिस ने अंतरराज्जीय बच्चा चोर गिरोह के 5 महिला को पकडऩे में सफलता पाई है। बताया जाता है कि बच्चों चुराने के दौरान मोहल्लेवालों ने चार महिलाओं को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चा चोरों को पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया कृष्णा सोनी निवासी जोन 02 खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 27 सितंबर को करीबन 04.40 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति बच्चे व बच्ची को उठाकर भागने लगे। प्रार्थीया के चिल्लाने पर मोहल्ले में भीड़ लग गयी। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर धारा 363, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल को घटना के संबंध में सूचना दी गई। खुर्सीपार पुलिस उप निरीक्षक सतीश साहू, आरक्षक इलिजा बेथ, आरक्षक दीपक सिंह, हर्ष देवांगन, अमन शर्मा, सुभाष यादव, पंकज सिंह, हेमंत साहू को रवाना किया गया। जहां पर मोहल्ले वाले डायल 112 की मदद से 4 महिला को पकड़ कर रखे थे जिसे पकड़कर थाना लाये। नाम पता पूछने पर सुनीता, धारा बाई, कलावती, रूपाबाई निवासी शहडोल म0प्र0 बताये जिसे बच्चे के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो महिलाओं ने पुलिस को गुमराह करने हेतु रोना प्रारंभ कर दिए। किसी भी तरह मुह खोलने को तैयार नहीं थे। पुलिस किसी तरह उन सभी को छोड़ देने का लालच देकर पुछने पर बताया कि उसका एक साथी बसंत है, जो बच्चे को लेकर गया है। पुलिस उन महिलाओं से मोबाईल के माध्यम से बसंत से बात कराकर बालक नाथ मंदिर के पास आने कहा गया। जैसे ही बसंत मंदिर के पास पुलिस घेराबंदी कर बसत को पकडे जिसके निशानदेही पर अपहृत हुए दोनों बच्चो को सकुशल बरामद किया गया।
नाम आरोपी
1. सुनीता पति बसंत सिंह उम्र 35 वर्ष
2. कलावति गोड पति गजाधर गोड उम्र 58 वर्ष
3. धारा बाई पति अजय गोड उम्र 28 वर्ष
4. रूपा बाई पति कौशल उम्र 26 वर्ष
5. बसंत गोड पिता बबली सिंग उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम धनपुरी मोहल्ला वार्ड 22 शहडोल मध्यप्रदेश