नि:शुल्क किडनी एवं मूत्र रोग जांच शिविर 4 अगस्त को
भिलाई। किडनी रोग से बचने हमें पानी ज्यादा पिना चाहिए। हमारे शरीर में दो किडनी होती है। किडनी खराब होने से बचाने बीपी शूगर की मरीजों को निमित जांच करवाना चाहिए। किडनी रोग से जुड़े भ्रम एवं हकीकत की जानकारी देते हुए एमडी मेडिसिन, डीएम नेफ्रोलॉजी, किडनी, मूत्र रोग एवं किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. आरके साहू ने बताया कि किडनी की बीमारी से ग्रस्त रोगी को अपने शरीर का जांच समय पर करवाना चाहिए। 4 अगस्त को आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर कादम्बरी नगर दुर्ग में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
डॉ. आरके साहू ने बताया कि जब तक दोनें किडनी खरब न हो, शरीर में कोई भी लक्षण नहीं दिखता क्योंकि केवल एक किडनी का सारा विषैले तत्व को बाहर निकालने में सक्षम होती है। उन्होंने कहा कि किडनी के सभी रोग गंभीर नहीं होते है। ज्यादातर मामलों में रोग की शुरूआती स्तर प यदि पहचान हो जाए व इलाज ले तो रोग को गंभीर होने से रोका जा सकता है।