भिलाई में चैन स्नेचिंग के दो आरोपी को पुलिस ने धड़ दबोचा

पता पूछने का बहाना बनाकर लूट की घटना को दिया था अंजाम

भिलाई में चैन स्नेचिंग के दो आरोपी को पुलिस ने धड़ दबोचा

भिलाई। पता पूछने के बहाने चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता पाई है। 
मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को प्रार्थिया पी. सुमनलता दोपहर में एक्टीवा गाड़ी से अपनी लड़की को स्कूल से लेकर अपने घर सेक्टर 02 सड़क नंबर 11 पहुंची थी कि दो लड़के लाल रंग की प्लेजर गाड़ी में आकर रूके और पता पूछने के बहाने प्रार्थिया के गले से सोने का मंगलसूत्र खींच कर फरार हो गये थे, छीना-झपटी के दौरान प्रार्थिया को चोंट भी आई थी, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्टी में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त दिये, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्दीकी  के मार्गदर्शन में एवं एसीसी यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक के. 5. कुशवाहा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान दो संदेहियों के फूटेज प्राप्त हुये। प्राप्त फूटेज पर टीम द्वारा तत्काल आरोपियों की पहचान कर आरोपी बसंत वर्मा पिता तिलक राम उम्र 27 वर्ष सेक्टर-8 भिलाई तथा अमन प्रीत सिंह पिता गोपाल उम्र 32 वर्ष सेक्टर 7 भिलाई को पकड़ा गया। आरोपियों से सोने का मंगल सूत्र एवं हीरो प्लेजर गाड़ी जुमला कीमती 2,00,000 बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भट्टी से की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में थाना भिलाई भट्टी से सउनि नागेन्द्र बंछोर एवं एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादूर, प्र. आर. रोमन सोनवानी, आरक्षक अनुप शर्मा, मो. शमीम, जुगनू सिंह, पंकज चतुर्वेदी की उल्लेखनीय भूमिका रही।