एसबीआई शाखा में कर्मचारी की कमी से ग्राहक हो रहे है परेशान
भिलाई। भिलाई शहर क्षेत्र में इन दिनों लोग बैक शाखाओं में स्टाप की कमी से भारी परेशान हो रहे है । वैशाली नगर स्टेट बैंक शाखा में बैंक के ग्राहक अपनी पैसा निकलने भारी हलाकान होता दिख रहा । जिससे लोगो मे बैंक की शिकायत उच्च अधिकारी से करने की तैयारी कर रहे है । बैक खुले 15 वर्ष हो गया है परन्तु स्टाप की कमी अभी तक देखा जा रहा है। एक शाखा प्रबंधक बैंक के 4 स्टाप है जिसमे।से आये दिन कोई न कोई कर्मचारी लीव पर होते है पास बुक में इंट्री करने बैंक जाने पर मशीन खरब मिलती है । आस पास में एक ही स्टेट बैंक होने के करण दबाव बना रहता है । सरकार की सभी योजनाओं का संचालन इसी बैंक से होने से बैंक में भीड़ बढ़ जाता है। सप्ताह के दिन जदा भीड़ होताहै।
राजेन्द्र प्रसाद चौक कोहका फरीद नगर सुपेला के स्टेट बैंक ।के इस समय बैंक में हंगमा होते रहता है। नया खाता हो या नगदी निकलनी है बैंक में लम्बी लाईन लगानी पड़ती है। बैंक में सरकारी वेतन, ,वृद्धा पेंशन, लोन से संबंधित कार्य मे स्टाप की कमी केकारण समय पर कार्य नही हो पा रहा है जिससे ग्राहकों में रोष देखा जा रहा है वही बैंक के प्रबंधक को आये दिन बैंक के ग्राहक के साथ नोकझोक होता रहता है । वही बैंक के ग्राहक अब बैंक के खिलाफ आंचलिक कार्यालय में शिकायत करने मन बना रहे है।
भिलाई शहर में इस समय भारतीय स्टेट बैंक के शाखाओ में बैंक में।सुपेला ,कैम्प,सेक्टर क्षेत्र के बैंक खाता धारी अपने पैसे निकलने भटक रहे है सबसे जद उम्रदराज़ लोग परेशान है जिसमे रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली ब्याज हो या पेंशन निकलने जाने पर बैंक में कर्मचारी की कमी से कभी समय लग रहा है सुपेला क्षेत्र में राजेंद्र प्रसाद चौक कोहका वैशालीनगर शाखा में में काउंटर में कर्मचारी नही बैठ रहे है प्रबंधक मेश्राम ने चन्कारी दिया कि बैंक की महिला स्टाप के परिवार के सदस्य हॉस्पिटल में भर्तिन्होने के कारण छुट्टी पर है जिससे लोगो को पैसा निकालने या पैसा हस्तांतरण करने में परेशान होने से ग्राहक परेशान हो रहे है मेरे द्वारा बैंक के अधिकारियों को जानकारी दे दिया गया है फिर भी स्टाप की कमी को पूरा नही हो पा रहा है ।
इसी प्रकार चौहान स्टेट जी ई रो सुपेला में भी शाखा में ग्राहकों को पैसा निकालने से लेकर अन्य बैंकिंग कार्य मे दिक्कतों का सामना करने पड़ रहा है। समाज सेवी संग़ठन लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ केप्रदेश अध्यक्ष इस्माईल खान ने मांग की है कि बैंकिग कार्य मे होने वाली परेशानी का समाधन शीघ्र होने चाहिए नही तो समिति जन आन्दोलन का सहारा लेगी ।