सुपेला से शराब दुकान हटाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सुपेला से शराब दुकान हटाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिलाई। सुपेला, लक्ष्मीनगर मार्केट, गदाचौक स्थित देशी-अंग्रेजी शराब दुकान को मुख्यमार्ग से अन्यत्र हटाने युवा शक्ति संगठन सुपे ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

संरक्षक पारस जंघेल, अध्यक्ष मदन सेन ने बताया कि सुपेला, लक्ष्मीनगर मार्केट, मदाचौक स्थित देशी अंग्रेजी शराब दुकान के आस-पास निवासी एवं व्यापारीगण जो अनेकों बार इस संदर्भ में लिखित शिकायत कर चुके हैं यह मार्ग सुपेला चौक से कोहका जाने वाला सबसे व्यवस्तम एवं मुख्य मार्ग है. मुख्य मार्ग होने से कुरूद, कोहका, जुनवानी, स्मृतिनगर, शांतिनगर, वैशालीनगर एवं आस-पास हजारों लोगों का आवागमन निरंतर होता रहता है। । इसके अतिरिक्त कोहका क्षेत्र अन्तर्गत अनेक मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं चिकित्सालय होने से छात्र छात्राओं का इसी मुख्य मार्ग से आना-जाना होता है जिससे आए दिन शराबियों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है और मुख्य मार्ग के आस-पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है एवं मुख्य मार्ग भी बाधित होता है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व में भी वर्ष 2019 में माननीय मुख्यमंत्री, संभागीय आयुक्त, पुलिस माहनिरीक्षक,

पुलिस अधीक्षक, आयुक्त (नगर पालिक निगम-भिलाई), आबकारी प्रमुख दुर्ग सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, किन्तु आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। युवा शक्ति संगठन व्दारा लगातार प्रथम चरण में ज्ञापन सौंपकर जिलाधीश दुर्ग को अवगत कराया गया है, इसके पश्चात हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लगभग 4 हजार आमजनता के हस्ताक्षयुक्त ज्ञापन भी सौंपा गया तथा तृतीय चरण में मशाल जुलूश के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया । इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 03.07.2022 को गढ़ा चौक पर युवा शक्ति संगठन व्दारा एकदीवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया था। इसके पश्चात भी इस गंभीर विषय पर जनहित में कोई समुचित कार्यवाही न होने पर युवा शक्ति संगठन व्दारा पुनः आपके संज्ञान में लाकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की जा रही है कार्यवाही न होने पर संगठन व्दारा आन्दोलन का विस्तार किया जावेगा, इसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी ।