तकनीकी कौशल को एकत्र व प्रदर्शित करने विद्यार्थयों को मिलेगा मंच

श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में एक साथ आयोजित होंगे कई टेक्निकल प्रोग्राम

तकनीकी कौशल को एकत्र व प्रदर्शित करने विद्यार्थयों को मिलेगा मंच

भिलाईनगर। देश के पूरे राज्य के छात्रों को इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में अपने तकनीकी कौशल को एकत्र और प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस द्वारा अपै्रल माह में विभिन्न प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को कार्यक्रम संबंधी जानकारी प्रबंधन द्वारा दी गई।


 श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में ट्रिपल ई विभाग द्वारा 12 से 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले 2 दिवसीय तकनीकी एवं सांस्कृतिक टेक-तत्व- 2022 में राज्य के स्कूल एवं कॉलेजेस के सैकड़ों छात्र-छात्राए जुट रहे हैं। आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच एवं ई-सेल द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित टेक-तत्व- 2022 का उद्देश्य पूरे राज्य के छात्रों को इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों मंच प्रदान करना है। 
प्रोग्राम कन्वेनर प्रो. डॉ. नवीन गोयल, प्रो. डॉ. शिम्पी रल्हन एवं ई-सेल कोऑर्डिनेटर डॉ. अचला जैन ने बताया कि छात्रों को उनके दिमाग के रचनात्मक पक्ष का पता लगाने और 21 वीं सदी में हमारे सामने आने वाली चुनौतीपूर्ण समस्याओं के अभिनव समाधान के साथ आने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। करीब 350 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में परियोजना निर्माण, विचार-मंथन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्षेत्र में प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। टेक तत्व-2022 अपने आप में पहला ऐसा अनूठा आयोजन है जिसमें थॉट बोट (राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता) मूड टू द रीदम (राज्य स्तरीय सोलो सिंगिंग एंड डांस प्रतियोगिता) एवं मेक-ए-थॉन 2.0 (राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तकनीकी कौशल प्रतियोगिता) तीनों ही आयोजित किये जाएंगे। अब तक तकरीबन 350 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। टेक-तत्व- 2022 एवं मेक-ए-थॉन 2.0 का फाइनल राउंड 28 अप्रैल 2022 को होगा।


साथ ही श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में 20 एवं 21 अप्रैल को आयोजित हो रही द्वि अंतर्राष्ट्रीय (आईट्रिपलई) कांफ्रेंस, जिसकी थीम वर्तमान समय के टेक्नोलॉजिकल डेवेलोपमेंट को ध्यान में रखते हुए एडवांसेज इन इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटिंग, कम्युनिकेशन्स एंड सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीस रखी गयी है। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. डॉ. शिम्पी रल्हन ने बताया कि इसमें अबतक देश विदेश के तकऱीबन 250 प्रतिभागियों ने आने अपने तकनीकी शोध पत्र सम्मिलित किये है। इसमें अबतक देश विदेश के तकरीबन 250 प्रतिभागियों ने आने अपने तकनीकी शोध पत्र सम्मिलित किये है। साथ ही देश-विदेश के जाने माने विशेषज्ञ की-नोट स्पीकर्स के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे।की-नोट स्पीकर्स के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे। 

मेड इन इंडिया मॉडल्स को बढ़ावा देने उठा रहे कदम
इसमें सम्मिलित मेक-ए-थॉन 2.0 एक 5 चलने वाला घंटे का मॉडल एंड आईडिया बेस्ड तकनीकी कार्यक्रम है जहां छात्र, स्टार्ट-अप और टॉयज विशेषज्ञ / पेशेवर थीम पर केंद्रित अपने नवीन अवधारणाओं को प्रस्तुत करते हैं। आत्मानिर्भर भारत पहल को ध्यान में रखते हुए और अंतरराष्ट्रीय बाजार पर हमारी निर्भरता को कम करने के लिए प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में भारत सरकार 'मेड इन इंडियाÓ मॉडल्स को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठा रही है। यह कार्यक्रम विभिन्न संस्थानों के तकनीकी छात्रों के लिए राष्ट्रीय आधार प्रदान करेगा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मैकेथॉन 2.0 छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाला पहला ऐसा प्रोग्राम है, जिसमें युवा इंजीनीयरों को अपनी प्रतिभा विभिन्न विषयों में दिखाने के अवसर मिलेंगे।
प्लेसमेंट कैम्पस में पहुंची कई बड़ी कंपनियां
हाल ही में छत्तीसगढ़ में पहली बार श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में अमेजॉन 35 लाख के पैकेज के साथ विद्यार्थियों का चयन करने पहुंची। साथ ही हमारे स्टूडेंट्स डेलॉइट, कॉग्निजेंट, एक्सेंचर एवं कैपजेमिनी जैसी बड़ी मल्टीनेशनल्स में सभी ब्रांच के लगभग 650 विद्यार्थियों का कोविद 19 के समय भी चयन हुआ। डॉ. सिद्धार्थ चौबे ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले अभिषेक मिश्रा मेमोरियल कप-2022 अप्रैल माह में होने जा रहा है भव्य उद्घाटन जिसमें फैकल्टीज एवं स्टूडेंट्स क्रिकेट के जरिये अपनी खेल प्रतिभा को प्रकट करते हैं।
स्टार्टअप इंडिया बढ़ावा देने का प्रयास
स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए ई-सेल कोऑर्डिनेटर डॉ. अचला जैन के मार्गदर्शन में 22 अप्रैल को आईडिया-थॉन 2022 जो की राज्य का पहला अनूठा आयोजन है जिसमें स्टडेंट्स अपनी आईडिया के लिए स्टार्टअप हेतु राशि की व्यवस्था अपनी आईडिया को मार्केटिंग, बिजऩेस और इकॉनमी की कसौटी पर पेश करके करेंगे। इसी श्रंखला में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 29 एवं 30 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय स्तर पर हेकेथॉन-2022 का आयोजन कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा किया जा रहा है। कोऑर्डिनेटर डॉ. सिद्धार्थ चौबे एवं डॉ समता गजभिये ने बताया कि हैकथॉन में टेक्निकल स्टूडेंट्स अपनी कम समय में प्रोग्रामिंग की दक्षता का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।