वीडियो ने खोली सिस्टम की पोल, बेडरूम में तबदील हुआ आदिवासी हाॅस्टल का शौचालय, देखें VIDEO 

किसने दिया टॉयलेट को छात्रावास बनाने का परमिशन?

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से संबंधित एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो ने सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। हॉस्टल का शौचालय बेडरूम में तबदील हो गया है। बच्चे शौचालय के सीट को कंबल से ढककर उसी में सोते हैं और पढ़ाई भी करते है। वहीं मंत्री केदार कश्यप का कहना है कि यह संरक्षित क्षेत्र है। हॉस्टल जाने व वीडियो बनाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन आम जनता का सवाल यह है कि गर्ल्स टॉयलेट को छात्रावास बनाने का अनुमति किसने दिया?

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें       

https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1