इस चाकूबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
वैशालीनगर पुलिस ने की कार्रवाई
भिलाई। वैशालीनगर पुलिस ने एक चाकूबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को थाना वैशाली नगर पुलिस टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी। इसी दौरान जैन टिम्बर आजाद चौक रामनगर के पास आम जगह में एक व्यक्ति अपने कमर में धारदार चाकू रखा था जिसे गश्त आरक्षको द्वारा पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम जानिशार खान उर्फ बहादुर खान पिता सफीक खान उम्र 18 वर्ष निवासी रामनगर आजाद चौक जोशी लकड़ी टाल के पास वार्ड 13 थाना वैशाली नगर का निवासी होना बताया।आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे वैशाली नगर थाने के गश्त आरक्षको की उत्कृष्ट भूमिका रही।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20
YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1