चोरी के 6 मामलों का खुलासा, पकड़े गए नाबालिग सहित 3 चोर
जामुल पुलिस ने की कार्रवाई
भिलाई। थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत 6अलग अलग चोरी की घटनाओं में कुल 6 प्रकरणों में तीन चोरों को पकड़ा गया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
विवरण इस प्रकार है कि थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत दिनांक 26/11/24 से दिनांक 02.12.2024 के के दरम्यानि रात को अज्ञात चोरो के द्वारा अलग अगल दुकानो के उपर शीट एवं ताला तोड़कर किराना सामान व नगदी रूपये एवं फैक्ट्री के अंदर से लोहे का स्क्रैप 19 नग, पीग आयरन 02 नग, 04 नग लोहे कीमती 20,000 रूपये एवं कुल जुमला 72,000 रूपये को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है।
प्रार्थीगणो की रिपोर्ट पर थाना जामुल में क्रमश: अपराध क्रमांक 460/24 धारा 334 (1) BNS 461/24 धारा 334(1) BNS, 462/24 धारा 334(1) BNS, 463/24 धारा 334(1) BNS, 465/2024 धारा 331 (4), 305 BNS, 466/2024 धारा 305 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया है। जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय सउनि बेनी राम राजपूत, सउनि अजय सिंह, सउनि राजेश कुमार साहू, सउनि केसेन्द्र चौहान सउनि ए. महफुज खान, सउनि इमानवेल खलखो एवं जामुल पेट्रोलिंग की संयुक्त टीम गठित कर उक्त अज्ञात आरोपीगणों को पकड़ने टीम गठित किया गया था।
मुखबीर सूचना पर गठित टीम रवाना होकर संदेह के आधार पर 01 आरोपी सुखिया कुर्रे उर्फ मलिंगा पिता स्व. भागचंद कुर्रे उम्र 30 वर्ष निवासी गुरू घासीदास नगर तालाब के पास कुरूद रोड जामुल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरेण्डमकथन लिया गया। अपने कथन में 02 अन्य अपचारी बालको को लेकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था एवं अन्य 02 आरोपी प्रदीप एवं हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी के साथ मिलकर फैक्ट्री के अंदर से चोरी लोहे की चोरी की गई थी, जो 02 आरोपी व 01 अपचारी बालको से चोरी गये मशरूका को बदामद किया। आरोपी व अपचारी बालक को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि बेनी राम राजपूत, सउनि अजय सिंह, सउनि राजेश कुमार साहू, सउनि केसेन्द्र चौहान सउनि ए. महफुज खान, सउनि इमानवेल खलखो एवं जामुल पेट्रोलिंग आर 1314 रत्नेश शुक्ला, आर 792 चंद्रभान यादव आर. 1359 चेतमान गुरूंग, आर.1747 गंभीर जाट, आर. 1611 सुनील ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही ।