ब्राउन शुगर और नशीली टेबलेट बेचने वाला युवक पकड़ा गया

ब्राउन शुगर और नशीली टेबलेट बेचने वाला युवक पकड़ा गया

दुर्ग। कोतवाली थाना पुलिस ने प्रतिबंधित ब्राउन शुगर एवं नशीली टेबलेट की ब्रिकी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 11.530 ग्राम ब्राउन शुगर व 900 नग नशीली दवाईयां (टेबलेट) जब्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस में कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 02.07.2025 को मुखबिर सूचना मिली कि शीतला नगर खाम तालाब प्रीति श्रृंगार सदन के सामने दुर्ग में एक व्यक्ति ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (टेबलेट) रखकर विक्रय करने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ के दौरान अपना नाम विकास पोहेकर उम्र 20 साल निवासी जयंती नगर, थाना मोहन नगर का होना बताया। आरोपी के कब्जे से विधिवत 11.530 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती करीबन 35,000 रुपए तथा 900 नग नशीली टेबलेट कीमती 9,000 रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को थाना दुर्ग के अप. क्रमांक- 309/2025 21(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट में  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर  भेजा गया  है।
गिरफ्तार आरोपी - विकास पोहेकर उम्र 20 साल निवासी जयंती नगर, थाना मोहन नगर