दुर्ग में दो बांग्लादेशी चोर गिरफ्तार, पूरे देश में घूम-घूम कर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के 2 सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों आरोपी बांग्लादेश का निवासी है जो भारत में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इससे यह भी सिद्ध हो जाता है कि कई बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सुजान शेख उर्फ हसमत खलीफा उम्र 22 वर्ष निवासी काली बाजार, दासबाड़ा थाना नरेंद्रपुर दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल तथा अल्ताफ हुसैन निवासी दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है।
ग्रुप सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर ने बताया कि आरोपी पूरे देश में घूम घूम कर बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं। स्मृति नगर थाना क्षेत्र में भी बड़ी चोरी की है दोनों आरोपी मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं जो कि भारत में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। आरोपियों द्वारा पांच राज्यों में कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में 35 लाख रुपए से भी ज्यादा के चोरी के मामले में दोनों आरोपी शामिल है। दुर्ग पुलिस करीब 1 महीने से आरोपियों की पीछे लगी हुई थी साइंटिफिक एवं टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के आधार पर दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है।