दुर्ग जिले की पाटन में धर्मांतरण को लेकर बवाल, बजरंग दल की शिकायत पर पारदी सहित पांच गिरफ्तार, देखें वीडियो

भिलाई। दुर्ग जिले की पाटन में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर बड़ा मामला प्रकाश में आया है। एक घर में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा धर्मांतरण का काम किया जा रहा था। बजरंग दल की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पादरी भी शामिल है।

रवि निगम विभाग संयोजक दुर्ग छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने बताया कि पाटन के अमलेश्वर  में घर में चर्च लगाकर पादरी के द्वारा धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा था। सूचना मिलते ही बजरंग दल के अंकित द्रिवेदी, मयंक यादव, ललित देवांगन, अपनी टीम और साथियों के साथ पहुंचकर विरोध दर्ज करा पादरी को पुलिस के हवाले किया। रवि निगम ने बताया कि छत्तीसगढ़ के भोले वाले जनता को बरगलाकर धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है। बजरंग दल द्वारा इस प्रकार का कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।