ट्रक चालक ने की लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब व बीयर की हेराफेरी

ट्रक चालक ने की लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब व बीयर की हेराफेरी

रायगढ़। एक ट्रक चालक ने लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब व बीयर की हेराफेरी की है। ट्रक मालिक के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 316(3)-BNS के तहत अपराध कर मामले को विवेचना में लिया है।  मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 27 जून को बिलासपुर के यदुनंदन नगर घुरू रोड तिफरा का रहने वाला जयकरन सिंह 37 साल ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अशोक लिलेंड ट्रक का मालिक है। उसकी वाहन को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला के ग्राम कोटमी का रहने वाला रामनाथ यादव चलाता है। विगत 9 जून की रात को रामनाथ यादव को सिरगिट्टी अंग्रेजी शराब डिपो से 15 लाख 12 हजार 689 रुपए का अंग्रेजी शराब व बीयर को लोडकर रायगढ़ के केवड़बाड़ी स्थित शराब दुकान के लिए रवाना किया गया था। 10 जून की शाम को रामनाथ रायगढ़ पहुंचा और केवड़ाबाड़ी स्थित शराब दुकान के पास वाहन को खड़ी कर भाग गया। शराब दुकान के सुपरवाईजर ने मामले की जानकारी ट्रक  मालिक जयकरन को दी। जयकरन सिंह वहां पहुंचा और सुपरवाईजर के सामने वाहन को खाली कराया गया। तब पता चला कि वाहन में ब्लैकडाॅग, वैट 69, ओल्डमंक, एंटी क्विटी, सिंबा, किंगफिशर स्ट्रांग समेत 1 लाख 3 हजार 950 रुपए का शराब व बीयर नहीं था। जिसका सत्यापन आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा किया गया। जिसमें उन्हें शंका है कि चालक रामनाथ ने शराब की हेराफेरी की है।