नुआखाई पर्व से पहले ओड़िया समाज ने निकाली शोभायात्रा
समाज का हर एक व्यक्ति शिक्षित होना चाहिए-पाण्डेय
भिलाईनगर। नई फसल के स्वागत में ओड़िया समाज का पारंपरिक पर्व नुआखाई 1 सितंबर को मनाया जाएगा। इससे पहले रविवार को अखिल भारतीय उड़िया समाज द्वारा जुहार रैली हनुमा मंदिर सेक्टर 9 से पूजा- अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकली गयी। जिसमे उड़िया समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करवायी। शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि श्री राम जन्म उत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडेय शामिल हुए। जिनका स्वागत समाज के प्रदेश प्रभारी लखपति सोना, प्रदेश सचिव पिंटू जाल एवं महिला प्रभारी जयंती महानंद ने संबलपुरी गमछा ओढ़ाकर किया। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में ओड़िया समाज का योगदान होना चाहिए। हर एक युवा को भी समाज निर्माण में अपनी भूमिका किस तरीके से सुनिश्चित करेगा। समाज का हर एक व्यक्ति शिक्षित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओड़िया पारंपरिक कल्चर को बनाए रखे। उन्होंने समाज को नुआखाई की शुभकामनाएं दी।
शोभा यात्रा सेक्टर 9 चौक से सेन्ट्रल एवेन्यू होते हुए सेक्टर 4 स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पंहुची जहा यात्रा का समापन किया गया। अखिल भारतीय उड़िया समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तांड़ी,दुर्ग जिला अध्यक्ष संतोष मलिक, मीडिया प्रभारी कृष्णा तांड़ी, रतन तांडी, टेकचंद सेठिया,दीनबंधु तांडी, धमेन्द्र सिक्का,संजय कुमार सोनानी,शंकर निहाल,रवि नाग,अमन सोनानी,बाबू पात्रो आदि उपस्थित थे।