भिलाई में दो मोबाइल चोर पकड़ा गया

रात के समय घर मे घूसकर मोबाईल चोरी की घटना को देते थे अंजाम

भिलाई में दो मोबाइल चोर पकड़ा गया

भिलाई। जिले में लगातार घटित हो रही चोरी  नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा माल - मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक ( छावनी ) श्री कौशलेन्द्र पटेल (रापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नसर सिद्धिकी ( रा. पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए. सी. सी. यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक विशाल सोम के नेतृत्व में ए. सी. सी. यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, सुत्रो से पता चला की मिलन चौक निवासी प्रीतम सिंह सस्ते दाम में मोबाईल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है, की सचूना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपियों के कब्जे से 04 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना छावनी से प्र. आर. जसपाल सिंह एवं प्र. आर. आनंद तिवारी एवं एसीसीयू से प्र.आर.चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अनिल सिंह, रिंकू सोनी, नितिन सिंह, राकेश कुमार, अमित दूबे, विक्रान्त कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपियों का नाम एवं पता

1. प्रीतम सिंह पिता इन्द्रासन उम्र 21 वर्ष सा. मिलन चौक केम्प 02 भिलाई

2. जितेन्द्र उर्फ उल्लू पिता ब्रम्हाशंकर केवट उम्र 23 वर्ष सा शीतला मंदिर रतन टिम्बर के पास छावनी